Salman Butt praises Rahul Dravid for grooming Young Indian Players | Oneindia Sports

2021-05-21 19

Rahul Dravid, the NCA chief, along with other members including Paras Mhambrey are expected to take charge of the squad going to SL. Although the BCCI is yet to name a full squad for the Lanka tour, it is expected to feature players Dravid has earlier coached. Now, Pakistan former Cricketer and Skipper Salman Butt has praises Rahul Dravid's work ethics towards young players and success as coach in recent years.

Pakistan के पूर्व खिलाड़ी Salman Butt इन दिनों चर्चा में है. Salman Butt पहले Michael vaughan से भिड़े थे. तब से लेकर हर रोज खबरों में आते हैं. अब बाकी खिलाड़ियों की तरह Salman Butt भी क्रिकेट के अलग मुद्दों पर राय देते रहते हैं. सलमान बट्ट ने हाल ही में Rahul Dravid को लेकर बड़ी अच्छी बातें कही है. दरअसल, राहुल द्रविड़ की सलमान बट्ट ने जमकर तारीफ की है. वजह. राहुल द्रविड़ का श्रीलंका दौरे पर कोच बनना है. Rahul Dravid के कोच बनने से सलमान बट्ट काफी खुश हैं. और उन्होंने कुछ जरुरी बातें कही है. Salman Butt ने राहुल द्रविड़ के कोच बनने को लेकर कहा कि Rahul Dravid टीम इंडिया का कोच बनने से पहले ही अपना कार्य कर चुके हैं.

#RahulDravid #SalmanButt #TeamIndia